EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme Haryana:

 EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme Haryana:- Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Haryana has launched a portal for Gas Cylinder Subsidy to All those Family whose Family Income is Less than or equal to Rs. 1.80 Lakh verified in Family ID (PPP). ALL BPL Ration Card Holder / Families are eligible for this scheme (Har Ghar – Har Grihni Scheme). Subsidy send to all eligible candidate through DBT in Head of Family Bank Account. 


Name of the Scheme: Har Ghar – Har Grihni

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने दिनांक 12 अगस्त, 2024 पवती धरती से हरियाणा तीज के अवसर पर जींद में ‘हर घर हर गृहणी योजना’ के पोर्टल का उद्घाटन किया | श्री नायब सिंह सैनी जी ने बताया की इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 50 लाख पीले कार्ड (BPL Ration Card) / गुलाबी (AAY) धारको को मात्र 500/- रूपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जायेगा | इस पोर्टल के माध्यम से जो भी राशि गैस सिलेंडर भरवाते समय 500/- रूपए से उपर लगेंगे वह बची हुई राशि लाभार्थी के बैंक खाते में हर DBT के माध्यम से वापस आएगी |

हर घर हर गृहणी योजना का उद्देश्य:- इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य अन्त्योदय और BPL’ परिवारों को सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है ताकि उनके जीवन को सरल और सुलभ बनाया जा सके | इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 50 लाख पीले कार्ड (BPL Ration Card) धारको को लाभ मिलेगा |

How to Take Benefits of Har Ghar Har Grihni Scheme (हर घर हर गृहणी योजना का लाभ कैसे उठाये):-

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक की परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार तक या उससे कम वेरीफाई होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास पीला (BPL) / गुलाबी (AAY) राशन कार्ड होना अनिवार्य है |
  • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्युकी सब्सिडी डायरेक्ट बैंक खाते में भेजी जाएगी |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के सभी निवासी पीले, गुलाबी कार्ड धारक और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार ही ले सकते है |

हर घर हर गृहणी योजना के लाभ लेने के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Document Required for Apply Online to Har Ghar Har Grihni Scheme):-

  • Family ID (PPP) [परिवार पहचान पत्र]
  • फॅमिली आई डी में दिया हुआ मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए 
  • गैस गैस सिलिंडर की कॉपी
  • बैंक खाते की कॉपी जिसके नाम से गैस सिलेंडर का कनेक्शन है


Comments

SSC CHSL 2024

HKRN Various Post Vacancy 2024:-

SSC Constable GD Recruitment 2024:-

UP Police Constable Recruitment 2023:-