Haryana Cheerag Form 2024:-

 Haryana Cheerag Form 2024:- Department of School Education, Haryana has released a notification to Admission in Class 4th to 12th under Haryana Cheerag Scheme in Private Schools. Eligible candidates can apply in prescribed application format from 02.04.2024 to 10.04.2024 using given link below. Other details like educational qualification, age limit, selection process & how to apply are given below……

Name of the Classes: 4th to 12th

Eligibility: Who is belonging to EWS Families OR His / Her Family Income is less than or equal to 1 Lakh and 80 Thousand (180000). 

  • इस स्कीम के तहत केवल वाही छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने गत शेक्षणिक वर्ष अपनी शिक्षा सरकारी विधालयों से प्राप्त या उत्तीर्ण की होगी |
  • हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र (Haryana Resident Certificate) होना अनिवार्य है | ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा | Haryana Cheerag Scheme के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर है | Haryana Cheerag Scheme के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी | पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चिराग योजना के तहत कक्षा चौथी से बारहवीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है | पहले हरियाणा सरकार के द्वारा 134A के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था | लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है |

Fees: There is no online application fees.

Selection Process: The Selection will be based on for the admission in 03nd to 12th Class under Haryana Cheerag Scheme 2023 in Private Schools are given below:

  • Family Annual Income is Less than or equal to 180000/- Verified in Family ID
  • Document Verification
  • Medical Examination 

Document Required:

  • Aadhaar Card Copy
  • Applicant’s Photograph & Signature
  • EWS Certificate
  • Income Certificate (If Applicable)
  • Family ID

How to Apply: Eligible / Interested candidates can apply in prescribed application format along with self attested copies of testimonials.

  • Candidates are advised to read the Official Detail carefully before applying.
  • Fill the Application Form Carefully
  • Send the Required Documents Offline Through Post / By Hand
  • Pay Online / Offline Fees (If Required)
  • Print the Fees Receipt Form / Save PDF Format.
  • हरियाणा चिराग योजना 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा l Haryana Cheerag Scheme 2024 का बेनिफिट लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑफलाइन फॉर्म निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके भरना होगा और इस फॉर्म को डिपार्टमेंट में जमा करना होगा l ऑफलाइन आवेदन के बाद दिनांक 12.04.2024 लकी ड्रॉ निकाला जाएगा l इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा l 13.04.2024 से 25.04.2024 तक निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा l हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं, तो हरियाणा सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी l
Important Dates of Haryana Cheerag Admission 2024:
  • Start from: 02.04.2024
  • Closure Date: 10.04.2024
  • Date of Draw: 12.04.2024
  • Date of Admission in Schools: 13.04.2024 to 25.04.2024
  • Date of Admission on Waiting Seats: 26.04.2024 to 30.04.2024

update by sahil rana
9812157587

Comments

SSC CHSL 2024

HKRN Various Post Vacancy 2024:-

SSC Constable GD Recruitment 2024:-

UP Police Constable Recruitment 2023:-