हरियाणा के अविवाहित महिला और पुरुषो की पेंशन हुई शुरू I

 

Haryana Unmarried Pension Yojana हरियाणा के अविवाहित महिला और पुरुषो की पेंशन हुई शुरू


Haryana Unmarried Pension Yojana 2024 Apply Online Form: हरियाणा सरकार ने राज्य के अविवाहित लोगों के लिए एक योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की घोषणा की थी, और रविवार को करनाल के कलम पूरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में अविवाहित लोगों के लिए इसका उल्लेख किया गया था। इस योजना का नाम है ‘हरियाणा अविवाहित पेंशन योजना’ है।

 

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। हरियाणा सरकार इस योजना के जरिए सभी अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मासिक पेंशन देने का प्लान बना रही है। इससे उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता मिलेगी।

Haryana Unmarried Pension Yojana 2024 Overview

Scheme OrganizationGovt. Of Haryana
Yojana NameHaryana Unmarried Pension Yojana
Pension AmountRs. 2750/- Per Month
Application TypeOnline
Official WebsiteMeraparivar.Haryana.Gov.In/
Scheme StateHaryana
Join Telegram GroupHaryana Unmarried Pension YojanaClick Here

Important Dates

EventDate
Online Form Start Date01 December 2023
Last Date To ApplyNo Last Date

Online Form Fees

CategoryForm Fees
Gen / OBC / EWSRs. 0/-
SC / ST/ FemaleRs. 0/-

महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं

Haryana Unmarried Pension Yojana 2024 Eligiblity

इस योजना के अंतर्गत, ₹3,00,000 सालाना आमदनी वाले और 40 से 60 साल के बीच के विधवाओं को ₹2,750 मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही, ₹1,80,000 सालाना कमाने वाली 45 से 60 साल की अविवाहित युवतियों को भी ₹2,750 मासिक पेंशन मिलेगी।

Document Required For Haryana Unmarried Pension Yojana 2024

  • Family ID
  • Mobile Number
  • Death Ceritificate Of Wife (केवल पुरुषों के लिए)

How To Apply For Haryana Unmarried Pension Yojana 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार इस योजना के सभी नियम अच्छे से पढ़ लें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है या फिर आप मेरा परिवार पहचान पत्र (PPP) की ऑफिसियल वेबसाइट Https://Meraparivar.Haryana.Gov.In/ से भी आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन फार्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अंत में प्रिंटआउट को अपने पास संभाल कर रखना है ताकि भविष्य में काम आ सके।


updated by admin haryana job update 9812157587

Comments

SSC CHSL 2024

India Post 44228 GDS Result 2024:

Railway NTPC Recruitment 2024:-

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2024:-